jamshedpurसांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर अपने लोकसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण रेलवे संबंधी मांगों से उन्हें अवगत कराया। साथ ही विभिन्न मांगों से संबंधित अलग-अलग मांग पत्र भी उन्हें सुपुर्द किया। सर्वप्रथम सांसद श्री महतो ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि टाटा से बक्सर के लिए सीधी रेल सेवा की शुरुआत की जाए ।उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में निवास करते हैं और उनके लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मांग को लगातार उठाते रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस पहल इस दिशा में नहीं हुआ है ।उन्होंने रेल मंत्री के समक्ष विकल्प देते हुए कहा कि टाटा दानापुर ट्रेन, दुर्ग – राजेंद्र नगर ट्रेन अथवा बिलासपुर-पटना साप्ताहिक ट्रेन में से किसी एक ट्रेन का विस्तार बक्सर तक किया जा सकता है । यदि बक्सर तक विस्तार में किसी प्रकार की समस्या है तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक इसका विस्तार किया जा सकता है। रेल मंत्री ने सांसद की बातें को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि वह इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने अन्य ट्रेन सेवाओं की भी मांग की जिसमें मुख्य रुप से टाटा से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा, टाटा से भागलपुर तक सीधी ट्रेन सेवा पुनः प्रारंभ करना , पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार, टाटा से बेंगलुरु तक सुपरफास्ट ट्रेन सेवा, टाटा से भुवनेश्वर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस, टाटा से गोवा तक सुपरफास्ट ट्रेन, टाटा यशवंतपुर ट्रेन सेवा को सप्ताह में 4 दिन करने की मांग प्रमुख है। इसके अतिरिक्त धालभूमगढ़ और कोकपाड़ा के बीच में बड़कोला में होल्ट का निर्माण, हल्दीपोखर स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देना ,साथ ही साथ चाकुलिया आसन बनी और गोविंदपुर के रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण यथाशीघ्र प्रारंभ करना प्रमुख रूप से शामिल है। रेल मंत्री ने सांसद श्री महतो को कहा कि वह तत्काल ही उनके सारी मांगों को अपने सचिव एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को अग्रसारित कर रहे हैं और उनके सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.