JAMSHEDPUR – सूर्य मंदिर समिति ने सदस्यों के साथ की बैठक, कहा कुछ लोगों का काम ही है दुष्प्रचार करना।

भारी मतों से निंदा प्रस्ताव हुआ पारित, लोगों में देखा गया आक्रोश।

82
AD POST

जमशेदपुर। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति की एक बैठक रविवार को सूर्य मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने राजनीतिक संरक्षण प्राप्त असमाजिक तत्वों द्वारा पिछले दिनों हंगामा किये जाने एवं अभद्र व्यवहार की घोर निंदा की। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर का निर्माण जनसहयोग से हुआ है। जिसका सफल संचालन समिति द्वारा किया जा रहा है। मंदिर समिति का प्रत्येक वर्ष ऑडिट होता है। परंतु कुछ नेताओं एवं उनके समर्थक जमशेदपुर में आस्था एवं पर्यटन के रूप में विकसित सूर्य मंदिर धाम की सुंदरता देख विचलित हो गए हैं। राजनीतिक द्वेष की भावना लिए पूर्वी विधायक द्वारा नियुक्त किये गए प्रतिनिधि एवं समर्थकों द्वारा मंदिर परिसर के धार्मिक कार्यों में बार-बार व्यवधान उत्पन्न करने पर माननीय विधायक द्वारा मना ना करना सिद्ध करता है कि विधायक का अपने प्रतिनिधि एवं समर्थकों पर नियंत्रण नहीं है। ये कहीं ना कहीं पूर्वी विधायक के मौन समर्थन को दर्शाता है। संजीव सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति ने अपने धर्मिक आयोजनों से हमेशा ही समाज एवं सनातनी प्रेमियों को जोड़ने का कार्य किया है। आगे भी मंदिर अपने सभी दायित्वों के प्रति गंभीर है।

महामंत्री गुंजन यादव ने कहा कि मंदिर समिति द्वारा जनसहयोग के माध्यम से जमशेदपुर में आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर का निर्माण, स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पार्क का निर्माण, बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया गया। जमशेदपुर के लोगों को टहलने के लिए जुबली पार्क एवं खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क ना जाना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मार्गदर्शन में उन सभी आवश्कताओं को पूर्ण करने की दिशा में प्रयास किया गया। परंतु कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों की नजर इस पवित्र स्थल को भी बदनाम करने में लग गयी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों को मंदिर निर्माण करने एवं धार्मिक कार्य करने की इक्षा है तो जमशेदपुर में कई मंदिर हैं जिनमें सहयोग की जरुरत है। ऐसे मंदिर पर भी उनका ध्यान जाएं तो सबको खुशी होगी।

AD POST

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जबसे विधानसभा चुनाव के परिणाम आये हैं जमशेदपुर में कभी सामुदायिक भवन में आदेश पर ताला लग जाता है तो कभी मंदिरों पर ताला लगाने का प्रयास होने लगा है। पूरा शहर इस बात से वाकिफ है कि सूर्य मंदिर को विकसित करने एवं इसे धार्मिक आस्था का केंद्र बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयासों को झुठलाया नहीं जा सकता है।

सभा को सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह,
पूर्व विधायक मेनका सरदार, अभय सिंह व अन्य ने संबोधित किया। सभी ने ऐसे कृत्य की निंदा की।

इस दौरान इस दौरान मंदिर समिति के महामंत्री गुंजन यादव, संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह, शशिकांत सिंह, कमलेश सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय सिंह, अखिलेश चौधरी, राजेश यादव, कोषाध्यक्ष मान्तु बनर्जी, सचिव विनय भूषण शर्मा, दीपक कुमार, बिश्वनाथ सरकार, रीता मिश्रा, दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, पवन अग्रवाल, सुशांता पांडा, देवेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, रमेश हांसदा, खेमलाल चौधरी, कल्याणी शरण, गुरदेव सिंह राजा, राकेश सिंह, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, मंजीत सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, कुमार अभिषेक, अभिमन्यु सिंह चौहान, विकाश शर्मा, बिनोद कुमार सिंह, नारायण पोद्दार, नीलू झा, ज्योति अधिकारी, निर्मल गोप, अजय सिंह, हेमंत सिंह, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, प्रोबिर चटर्जी राणा, मृत्युंजय यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More