संवाददाता,जमशेदपुर,30 अगस्त
भले ही विधानसभा चुनाव की तिथी की घोषणा नही हुई है ।लेकिन राज्य के सभी राजनितीक संगठनो ने अपनी तैयारीया शुरु कर दी है ।इसी क्रम में शनिवार को गोविदपुर में आजसू ने जुगसलाई विधानसभा के शहरी क्षेत्र के महिला कार्यकर्ताओ का सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इस सम्मेलन का उद्धधाटन जुगसली विधानसभा के विधायक रामचन्द्र सहीस के द्नारा किया गया इस अवसर उन्होने कहा कि राज्य में आजसू से ही एक ऐसा दल है जहाँ महिला को सम्मान मिलता है ।उन्होने कहा कि इसलिए झारखंड की महिलाओ को मान सम्मान के लिए आजसू से जोङना चाहिए और यह पार्टी निती सिद्धान्त पर चलती है । उन्होने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने कैसे करे उस पर विचार करती है ।इस अवसर पर आजसू महिला के केन्द्रीय अध्यक्ष बायलट कच्छप ने कहा कि पार्टी ने संगठन को मजबुत करने के लिए लगी हुई औऱ जल्द ही विधानसभा चुनाव की तिथी की घोषणा होनेवाली है और हमलोगो को उसके लिए तैयार रहना है । और पार्टी को अधिक से अधिक सीटे दिलाना ताकि हम महिलाओ का समास्या समाधान हो सके।इस अवसर पर प्रो उषा किरण .शोभा कुमारी,प्रभा महतो अनीता दास सहीत सैकङो महिला मौजुद थी।
Comments are closed.