मिथिला के प्रसिद्ध संत, संत शिरोमणि परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं पर फ़िल्म बनाया जा रहा है । इस संबंध में युवा फ़िल्म निर्माता एवम निर्देशक सुमित सुमन ( शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल) ने श्री लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद , जमशेदपुर के महासचिव पंकज झा से मुलाकात की और फ़िल्म निर्माण से संबंधित चर्चा एवम सहयोग की मांग की। फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुई सुमीत सुमन ने बताया कि, लक्ष्मीनाथ गोसाईं के ऊपर फ़िल्म के निर्माण कार्य में लगे हैं जिसमे एक फ़िल्म का नाम ‘छुटियों की डोर’ है जो हिंदी में होगा। इसमें सुंदर कहानी के साथ बाबा से संबंधित कुटियों को दिखाने का प्रयास होगा। वहीं दूसरी फिल्म लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जीवन और उनके चमत्कार पर केंद्रित होगा जो मैथिली भाषा में एक फीचर फिल्म होगी। फ़िल्म का निर्माण शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले होगा।
Comments are closed.