JAMSHEDPUR -भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने लिया संज्ञान, बिष्टुपुर लूटकांड में कार्रवाई का आदेश

46
AD POST

जमशेदपुर सहित पूरे राज्य में विधि व्यवस्था अपने निचले स्तर पर है वहीं आपराधिक वारदातों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। इसपर चिंता ज़ाहिर करते हुए मंगलवार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने राज्य सरकार से विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने की माँग की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर में बदहाल लॉ एंड ऑर्डर के कारण तेज़ी से बढ़ रही दिनदहाड़े छिनतई और लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सूबे के पुलिस महानिदेशक से कठोर कदम उठाने का आग्रह किया है। मंगलवार की दोपहर बिष्टुपुर में दंपति से सरेआम छह लाख रुपये की छिनतई के वारदात पर दुःख ज़ाहिर करते हुए भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर गंभीरता से पहल करने की माँग राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से किया। लूटकांड की सूचना मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लचर विधि व्यवस्था के मुद्दे ओर सरकार को घेरा है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट ने प्रशासनिक महकमे में सनसनी मचा दी है। बिष्टुपुर लूटकांड को लेकर ट्वीट करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि शहर में दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं से आम जनता के मन में डर का माहौल बन रहा है। ऐसी वारदातों से पुलिस के प्रति अविश्वास और असंतोष की भावनाएं जन्म ले रही है। कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति इतनी चिंताजनक हो गई है कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और आम जनता डर के साये में रहने को मजबूर है। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में छिनतई की घटना को लाते हुए अविलंब कार्रवाई का अनुरोध किया था। भाजपा प्रवक्ता के ट्वीट के थोड़े देर के अंतराल पर ही राज्य पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लिया और जमशेदपुर एसएसपी को मामले में अविलंब कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया। जमशेदपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More