सोमवार को जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय मे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कुष्ठ आश्रम में पढाई कर रहे विघार्थियों के बीच स्कूल बैग एवं स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 अरविंद कुमार लाल ने सुझाव दिया कि बैंक भी कुष्ठ आश्रमों को गोद लेकर उनका विकास मे सहयोग दें एवं उभरते प्रतिभावान विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में मार्गदर्शन करें।इस कार्यक्रम का संचालन जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 विवेक कुमार मिश्रा ने दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय स्टेट बैंक, रानीकुदर शाखा – जमशेदपुर के शाखा प्रबंधक श्री मुकेश कुमार सिंहा, गोतम गोस्वामी , समाजसेवी डॉ0 विजय मोहन, मौसुमी चटर्जी, कुमारी अमरीता, सुमित्रा कुमारी, ऋषिकेश गिरि, मो0 ईसहाक, मनोज, अभिरंजन, मो0 जेनुद्दीन, जवाहर पासवान, श्याम गोप, मित्रु प्रधान, संतोष, सुरेंद्र एवं जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय तथा फाईलेरिया के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।
Comments are closed.