जेएमएम का कोल्हान प्रमंण्डल सम्मेलन संपऩ्न

131

संवाददाता,जमशेदपुर  ,30 अगस्त

पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि पूरे देश में झारखंड सर्वाधिक अमीर राज्य है, इसके बावजूद दूसरे राज्यों के अनुरुप इसका उतना विकास नहीं हुआ. वे आज सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में झामुमो के कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.  गुरूजी ने कहा कि अपना अधिकार केन्द्र से लेने के लिये हमें उनसे और एक लड़ाई लडऩी होगी, लेकिन यह लड़ाई लाठी-डंडे से नहीं, वरन तर्क संगत होनी चाहिये. इसके लिये हमें सर्वप्रथम संगठित होना होगा. बाद में शिबू सोरेन ने लोगों को पार्टी को कोल्हान में अधिक से अधिक विधायक जीताकर सदन में भेजने का अनुरोध कार्यकर्ताओं से किया, ताकि राज्य में झामुमो की सरकार बने. इसके पूर्व श्री सोरेन सहित अन्य अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ शहीदों की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया. बाद में उन अतिथियों का स्वागत पार्टी कायकर्ताओं द्वारा किया गया. समारोह का संचालन पार्टी के केन्द्रीय सचिव मोहन कर्मकार तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव लाल्टू महतो ने किया. समारोह में मंत्री चंपाई सोरेन, लोबिन हेंब्रम, विधायक दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, पूर्व विधायक अमूल्यो सरदार, बिनोद पांडेय, राजू गिरी, सुप्रियो भट्टाचार्य, जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा, पूर्व सांसद सुमन महतो, मोहन कर्मकार, प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, श्यामल रंजन सरकार, नरोत्तम दास, प्रीतम हेंब्रम, बहादुर किस्कू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.  अब समय आ गया है जब हम झारखंड के विकास के लिये अपने विवेक से निर्णय लें. अलग राज्य के लिये झामुमो ने जोरदार लड़ाई लड़ी थी, इसलिये अब जनता का फर्ज है कि वे राज्य में झामुमो की सरकार बनाने में अपना आशीर्वाद पार्टी को दें. चंपाई सोरेन, परिवहन मंत्री, झारखंड  यह तो सही है कि झामुमो का संगठन पहले से कमजोर हुआ है, इसलिये हमें यह चिंतन करने की आवश्यकता है कि आखिर ऐसी परिस्थिति क्यों हुआ. इसपर चिंतन कर उसे दूर कर संगठन को मजबूत कर ही हम सत्ता पर काबिज हो सकते हैं. लोबिन हेंब्रम, मंत्री, झारखंड  जब भी समय मिला, झामुमो ने राज्य की सेवा की. दूसरी ओर भाजपा ने राज्य के साथ बलात्कार कर छोड़ दिया. राज्य में सर्वाधिक समय तक भाजपा ही सत्तासीन रही, लेकिन विकास पर किसी का ध्यान नहीं रहा. दीपक बरूआ, विधायक, चाईबासा  राज्य के विकास के लिये गुरुजी को राज्य के मुख्यमंत्री बनने की जरुरत है. वर्तमान हेमंत सरकार बेहतर कार्य कर रही है, लेकिन समय कम मिलने की वजह से सभी क्षेत्रों में कार्य करने में कठिनाई हुई है. रामदास सोरेन, विधायक, घाटशिला  समारोह की झलकियां झामुमो के केन्द्रीय महासचिव राजू गिरी बार-बार तस्वीर खींचवाने के लिये परेशान दिखे. गुरूजी के समारोह में पहुंचने के उपरांत स्टेज में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया, बाद में आयोजकों ने उन्हें स्टेज से नीचे चेयर पर बैठने का आग्रह किया. पार्टी के केन्द्रीय महसचिव शेख बदरुद्दीन के संबोधन के वक्त जुबान फिसल गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक विधायक ‘पैदा’ करने का आग्रह किया. इसे सुनकर मौजूद लोगों ने खूब ठहाके लगाये. वक्ताओं के भाषण के दौरान गुरूजी झपकी लेते देखे गये. जब प्रेस छायाकारों ने गुरूजी की यह तस्वीर लेने के लिये फ्लैश चमकाया, तो उन्होंने तुरंत आंख खोल देखने लगे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More