JAMSHEDPUR -सरयू राय ने PM को लिखा पत्र, कहा केन्द्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर से उत्पाद कर हटाये
JAMSHEDPUR
पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस की क़ीमतों में तेज़ी से हो रही वृद्धि चिंता का विषय है. समाज के हर तबका पर इसका प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है. यह सामान्य जन के बीच भारी आक्रोश का कारण बन रहा है. यह आक्रोश कभी भी विस्फोटक रूप धारण कर सकता है.
लोगों के बीच यह धारणा घर कर गई है और इसमें सच्चाई भी है कि आयातित पेट्रोलियम क्रूड सस्ती दर में आता है परंतु केन्द्र सरकार इसपर भारी उत्पाद कर लगा दे रही है और राज्य सरकार इसपर वैट लगा दे रही है जिसके कारण देश के अलग अलग इलाक़ों में पेट्रोल/डीज़ल की कीमत प्रति लीटर ₹90 से ₹100 पार कर गई है.
अब यह वृद्धि बर्दाश्त के बाहर होती जा रही है. केन्द्र सरकार को चाहिये कि इनकी एक अधिकतम दर तय कर दे और लोगों को आश्वस्त कर दे कि पेट्रोल/डीज़ल/ रसोई गैस की क़ीमत इस अधिकतम दर से उपर नहीं जायेगी.
समय की माँग है कि केन्द्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर से उत्पाद कर हटाये ताकि राज्य भी इस पर से वैट घटाने के लिये प्रेरित हों. इन पदार्थों की क़ीमत स्थिर होनी चाहिये.
अनुरोध है कि आप यह आग्रह स्वीकार क
Comments are closed.