JAMSHEDPUR – पोटका सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कुष्ठ रोग के उन्मूलन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए “निकुष्ठ संघर्ष सेवा सम्मान” मिला
JAMSHEDPUR
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट न्युक्लिएज टीम ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका एवं दवांकी कुष्ठ आश्रम-पोटका का दौरा किया।उक्त दल के द्वारा सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका मे उपचारित कुष्ठ रोगियों का वेलिडेशन कर दवा वितरण किया गया। जिला कुष्ठ विभाग के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- पोटका तथा भारत सेवाश्रम संघ, सोनारी द्वारा संचालित दवांकी कुष्ठ आश्रम-पोटका को कुष्ठ रोग के उन्मूलन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए “निकुष्ठ संघर्ष सेवा सम्मान” प्रदान किया गया।इस अवसर पर पोटका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धावड़िया जी एवं उनके पूरे टीम को एक प्रशस्तिपत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।वहाँ पर जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने वहाँ उपस्थित बी0टी0टी, अचिकित्सा सहायक ,सहियाओं को पूरे जिले में संचालित होने वाले सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज तथा नियमित सर्वेक्षण अभियान(ACD&RS-2021) के बारे मे भी बताया।यह अभियान 13 फरवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक पूरे जिले मे चलाया जाएगा। इस अभियान में सहिया एवं एक पुरूष कार्याकर्ता दल बना कर घर-घर जा कर सभी घरवालों का जाँच उपरांत अपने-अपने संधारण पंजीओं मे अंकित करेंगे तथा जो भी व्यक्ति मे कुष्ठ रोग के संदिग्ध लक्षण दिखाई देंगे उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर करेंगे। उन्होंने बताया की कुष्ठ रोग का जल्द ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता हैं और इसका ईलाज सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क है।इसके बाद डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम के फिजियोथेरेपिस्ट राज कुमार मिश्रा के द्वारा उन्हें सेल्फ केयर की भी जानकारी दी गई।उन्हें गर्म चीजों को हाथों न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी0ए0एम मनोज कुमार,डॉ0प्रिती राय,डॉ0वर्मा,अमरेश मिश्र, बधाई मुर्मू, टुनु रानी मण्डल,बी0 श्याम कुमार,समाजिक कार्यकर्ता कुन्दन कुमार,पूर्णिमा करमाकर, संजय चटर्जी ,दुर्योधन बागती,रावत गोप एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका के सभी कर्मचारियों एवं दवांकी आश्रम के सभी स्टाफ का अहम योगदान रहा।
Comments are closed.