
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,24 मई

टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क में शुक्रवार को देर शाम खाना खाते वक्त चीता की बच्चे की मौत हो गई ।चीता के मौत के संबध मे टाटा जु के अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि शाम के चार बजे के लगभग दैनिक कार्यक्रम के अनुसार चीता मीठ खा रहा था.खाते समय मीठ का टुकङा उसके गले में अटक गया और वही वह गिर गया ।चीता के गिरते ही टाटा जु मौजुद कर्मचारियो पर पङी आनऩ फानम मे चिता को इलाज के लिए टाटा जु के अस्पताल मे लाया गया जहाँ मौजुद डाक्टरो ने चीता को म़ृत घोषित कर दिया।रजनीश के अनुसार चीता की मौत की बजह मीठ का फंस जाना है।
रजनीश कुमार ने बताया कि जिस चिता की मौत हुई वह मादा था ।और इसका नाम बॉबी था और बॉबी शिवा और वेद का बच्चा था इसका जन्म 24 अप्रैल 2013 को टाटा जु में ही हुआ था।