Close Menu
Bihar Jharkhand News NetworkBihar Jharkhand News Network
  • बड़ी खबरें
  • देश-विदेश
  • बिहार
  • झारखंड
  • ओडिशा
  • राजनीति
  • कारोबार
  • खेल-जगत
  • मनोरंजन
  • ज्योतिषी
  • कैरियर
  • युवा जगत
  • विशेष
  • शिक्षा-जगत
  • साक्षात्कार
  • साहित्य
  • स्वास्थ्य
  • अपराध
Facebook X (Twitter) Instagram
Bihar Jharkhand News NetworkBihar Jharkhand News Network
Facebook X (Twitter) Instagram
  • होम
  • देश-विदेश
  • बिहार
    • पटना
    • दंरभगा
    • भागलपुर
    • मधुबनी
    • मधेपुरा
    • शेखपुरा
    • सहरसा
    • सुपौल
    • अररिया
    • अरवल
    • औरंगाबाद
    • कटिहार
    • किशनगंज
    • कैमुर
    • खगड़िया
    • गया
    • गोपालगंज
    • जमुई
    • जहानाबाद
    • नवादा
    • नालंदा
    • पश्चिम चंपारण
    • पूर्णियां
    • पूर्वी चंपारण
    • बक्सर
    • बाँका
    • भोजपुर
    • मधेपुरा
    • मुंगेर
    • मुजफ्फरपुर
    • रोहतास
    • लखीसराय
    • वैशाली
    • शिवहर
    • शेखपुरा
    • समस्तीपुर
    • सहरसा
    • सारन
    • सीतामढी
    • सीवान
  • झारखंड
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • हजारीबाग
    • कोडरमा
    • दुमका
    • सरायकेला-खरसांवा
    • चतरा
    • गढ़वा
    • पलामू
    • लातेहार
    • खुंटी
    • गिरीडीह
    • गुमला
    • गोड्डा
    • चाईबासा
    • जामताड़ा
    • देवघर
    • धनबाद
    • पाकुड़
    • रामगढ
  • ओडिशा
    • रायगडा
    • संबलपुर
    • सुंदरगढ़
    • सुबर्णपुर
    • जगतसिंहपुर
    • जाजपुर
    • झारसुगुडा
    • ढेंकनाल
    • देवगढ़
    • नबरंगपुर
    • नयागढ़
    • नुआपाड़ा
    • पुरी
    • बरगढ़
    • बलांगीर
    • बालासोर
    • बौद्ध
    • भद्रक
    • मयूरभंज
    • मलकानगिरी
  • राजनीति
  • विशेष
  • युवा जगत
  • स्वास्थ्य
  • अन्य
    • साक्षात्कार
    • मनोरंजन
    • खेल-जगत
Bihar Jharkhand News NetworkBihar Jharkhand News Network
  • बड़ी खबरें
  • देश-विदेश
  • बिहार
  • झारखंड
  • ओडिशा
  • राजनीति
  • कारोबार
  • खेल-जगत
  • मनोरंजन
  • ज्योतिषी
  • कैरियर
  • युवा जगत
  • विशेष
  • शिक्षा-जगत
  • साक्षात्कार
  • साहित्य
  • स्वास्थ्य
  • अपराध
Home » JAMSHEDPUR -सासंद विधूत वरण महतो ने केन्द्रीय स़ड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की
Top Stories

JAMSHEDPUR -सासंद विधूत वरण महतो ने केन्द्रीय स़ड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की

BJNN DeskBy BJNN DeskFebruary 12, 2021No Comments7 Mins Read
Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
Share
Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Telegram WhatsApp Copy Link

जमशेदपुर।

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की एवं पारडीह से बालिगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की मांग की ।सांसद श्री महतो ने श्री गडकरी को एक ज्ञापन सौंपते हुए तमाम विषयों को विस्तार पूर्वक रेखांकित करते हुए कहा कि –

वर्तमान में NH-33 PKG-IV का किमी0 233.350 से किमी0 277.568 (जमशेदपुर से महूलिया) तक 4/6 लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसमें किमी 243.00 से किमी 250.00, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। इस शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले पथांश में आ रही समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करने की आवश्यकता है जो निम्न प्रकार है :-

  1. Water Pipeline- स्थानांतरित करना :- किसी भी शहर के विकास के लिए रास्ता की अहमियत जितनी है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण जन जीवन के लिए पानी की व्यवस्था। जमशेदपुर शहरी क्षेत्रों में NHAI का पूर्व अर्जित भूखण्ड 45 मी0 ही है। उक्त भूखण्ड के दोनों किनारे बिजली खम्भा, पानी के लिए पाइप लाईन होने के कारण चारलेन निर्माण कार्य के लिए अधिकांश जगह पर 38 से 40 मी0 ROW उपलब्ध पाया गया, कहीं-कहीं 38 मी0 से भी कम जमीन की उपलब्धता है। चारलेन निर्माण कार्य के दौरान हमेशा ही Water Pipeline क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय निवासीयों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। जमीन की उपलब्धता कम होने के कारण उक्त पाइप लाईन स्थानांतरित करना सम्भव नहीं है।
  2. ROW कम होने के कारण मानक के अनुसार ड्रेन का निर्माण ना हो पानाः- जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में पारडीह चौक से डिमना चौक तक पथ के दोनों किनारे बनने वाले Drain, NHAI के मानक के अनुसार सही हो सकता है, लेकिन ‘दलमा इको सेंसेटिव जोन‘ की उंची पहाडियों से आने वाली बरसात के पानी का भारी दबाव को झेलना असम्भव लगता है। बारिस के कारण अक्सर पारडीह चौक से डिमना चौक के बीच NH-33 पर पानी का जमाव रहता है एवं पानी के तेज धार से रोड भी खराब हो जाता है। पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए ड्रेन का बड़ा एवं मजबूत होना जरूरी है। लेकिन ROW कम होने के कारण यह सम्भव नहीं है।
  3. शहरी क्षेत्र में Sewage Disposal व्यवस्था की कमी रू. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत NH-33 किनारे दोनों और निर्मित बड़ी-बड़ी ईमारतें, वाणिज्यिक परिसर, होटल,

परिवहन कार्यालय, गोदाम इत्यादि बना हुआ है। लेकिन मल-जल निस्तारण (Sewage Disposal ) का व्यवस्था नहीं होने के कारण Existing Road के दोनों किनारे खुला नाली में बहा दिया जाता है। जगह की कमी के कारण जरूरत के हिसाब से निकासी व्यवस्था नहीं हो पाएगा। मल बहाव के लिए जमीन के अन्दर रास्ता के दोनों किनारे  Pipe Line लगाने की आवश्यकता होगी।

  1. सार्वजनिक उपयोगिता के सम्बंध में रू. भविष्य में पानी का पाईप लाईन के अलावे, बिजली खम्भा/बिजली का केबल, गेल द्वारा गैस पाईप लाईन एवं मोबाइल कम्पनी के केबल बिछाने का कार्य किया जाना है। वर्तमान उपलब्ध ROW के अंदर यह कार्य कर पाना सम्भव नहीं है।
  2. ROW कम होने के कारण मानक के अनुसार सर्विस रोड का निर्माण ना हो पानाः- जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत NH-33 किनारे काफी संख्या में स्कूल, अस्पताल, बड़ी-बड़ी ईमारतें, वाणिज्यिक परिसर, होटल, परिवहन कार्यालय, गोदाम इत्यादि होने के कारण चौड़ी सर्विस रोड की अवयकता है। जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में NH-33 के उपर हमेशा ही बड़ी-बड़ी गाडि़याँ खड़ी रहती है। जिसके चलते अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है एवं राहगीर दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।
  3. NH-33 से पटमदा (पारडीह काली मंदिर के सामने) की ओर जाने के लिए VUP एवं Service Road का निर्माण रू. चाण्डिल से जमशेदपुर की ओर आने के क्रम में पारडीह (CH-243.650) में आस्था का प्रतीक माने जाने वाली प्राचीन काली मंदिर स्थित है। प्राचीन काली मंदिर के विपरित दिशा में बोड़ाम, पटमदा होते हुए पश्चिम बंगाल जाने के लिए रास्ता बना हुआ है। मंन्दिर की महत्त्व एवं मंन्दिर से जमशेदपुर शहरी क्षेत्र को जोड़ने के लिए Service Road एवं NH-33 से पटमदा जाने वाले रास्ते के संयोग स्थल पर VUP (CH-243.650) बनाने की आवयकता है, लेकिन उक्त स्थल पर ROW कम होने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।
  4. EUP का Temporary Division को Permanent Service Road में परिवर्तनः- किमी0 243.961 पर बनने वाली EUP में Temporary Division का प्रावधान है। उक्त स्थल पर Temprory Devision का उपयोग सर्विस रोड के रूप में नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे हाथियों का आवागमन बाधित होगा। ज्ञात हो कि 243.650 पर एक VUP का प्रावधान है, अर्थात 311 मी. के अन्दर एक EUP एवं VUP प्रस्तावित है। अतः इस समस्या के निदान के लिए डिजाइन में परिवर्तन की आवयकता होगी।
  5. फॉरेस्ट क्लियरेंस एवं HT विद्युत टॉवर का शिफटिंगः- प्राचीन काली मंदिर को सुरक्षित रखने के लिए Road Alignment में परिवर्तन कि आवयकता होगी। Road Alignment में परिवर्तन एवं किमी. 243.650 एवं 243.961 पर बनने वाली VUP एवं EUP के लिए Dalma Wild Life Century/Forest से क्लियरेंस एवं DVC HT 132 kv एवं 220 kv Tower स्थानान्तरित करने की आवश्यकता है।

 

  1. पारडीह चौक एवं डिमना में Crossing- औद्योगिक शहर जमशेदपुर की विभिन्न परियोजनाओं की आर्थिक गतिविधियों के कारण हर राज्य से आने वाली यात्री बसें, मालवाहक छोटी एवं बड़ी गाडि़याँ शहर में प्रवेश करती है। छोटी एवं बड़ी गाडि़याँ पारडीह एवं डिमना होते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों के लिए आवागमन करती है। इसके अलावा Tata Steel Company से माल ढुलाई करने वाली Trailer, Trucks एवं कम्पनी में निर्मित गाडि़याँ इसी रास्ते को उपयोग करती है। गाडि़यों की संख्या काफी अधिक होने के कारण हमेशा ही डिमना एवं पारडीह चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

प्राकृतिक सम्पदाओं से भरपूर झारखण्ड राज्य की लाईफ लाईन कहे जाने वाली यह औद्योगिक शहर की विकास की गतिविधियाँ NH-33 से ही जुड़ा हुआ है। सिर्फ जमशेदपुर शहर ही नहीं पूरे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास एवं झारखण्ड राज्य की प्रगति कहीं न कहीं  NH-33 से ही जुडा हुआ है।

वाहनों की लगातार वृद्धि को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आगे चलकर चार लेन को छह लेन  में परिवर्तित करना अति आवश्यक होगा।

वर्तमान में सिर्फ डिमना चौक एवं पारडीह चौक के आंशिक भाग पर Fly Over बनाने का प्रावधान है।    जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अर्न्तगत 10 से 12 बड़े-बड़े उद्योग (टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सहित) एवं उसके कारण वर्तमान एवं भविय में होनेवाले सघन यातायात के मद्धेनजर जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अर्न्तगत NH-33 PKG-IV का कि0मी0 243.00 से कि0मी0 250.00 तक (पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक) ‘‘एलिवेटेड कॉरिडर‘‘ (Elevated Corridor) बनाया जाना अति आवश्यक है।

पूरे ज्ञापन के विषय वस्तु पर  चर्चा करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा की यदि इस मामले पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे भारत का एक अच्छा शहर आने वाले 5 वर्षों में जामवाला शहर बन जाएगा। इस पर श्री गडकरी में सांसद को कहा की वे  कि वे इस मामले पर यथाशीघ्र एक बैठक आहूत करेंगे और अपने तकनीकी टीम के साथ इस पर विस्तार पूर्वक विचार करेंगे ।उन्होंने सांसद श्री महतो को कहा कि वह तत्काल अपने सचिव को निर्देश दे रहे हैं कि पूरे मामले को एनएचएआई के रांची डिवीजन को भेजा जाए और इस पर विस्तृत रिपोर्ट उन्हें दिया जाए ।श्री गडकरी ने यह भी कहा यदि संभव हुआ तो वह एक सप्ताह के अंदर ही इस पर बैठक बुलाएंगे अथवा संसद का आगामी सत्र जो 8 मार्च से प्रारंभ हो रहा है उसी अंतराल में इस बैठक को रखेंगे साथ ही मामले का सकारात्मक समाधान निकालेंगे।श्री गडकरी के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुआ यह बैठक लगभग 20 से 25 मिनट चली।

Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email Telegram WhatsApp Copy Link

Related Posts

AAJ KA RASIFAL :08 दिसम्बर 2025 सोमवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

December 8, 2025

Jamshedpur News :Tata Steel UISL MD Rituraj Sinha Passes Away; Political and Industrial Fraternity Express Deep Grief

December 7, 2025

Jamshedpur News :टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के एमडी ऋतुराज सिन्हा के निधन पर राजनीतिक नेताओं ने जताया शोक

December 7, 2025
Facebook X (Twitter) Pinterest Instagram YouTube Telegram WhatsApp
© 2025 BJNN. Designed by Launching Press.
  • Privacy Policy
  • Terms
  • Accessibility

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.