संवाददाता,जमशेदपुर,29 अगस्त
जिला में बीपीएल परिवार को चिन्हीत कराने की मांग लेकर पुर्वी सिंहभुम जिला कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त से मिला और इस मामले को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम सें कहा गया है कि मानगो अधिसुचित क्षेत्र ,जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र तथा जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के अन्तगर्त स्लम बस्तियो मे बीपीएल परिवारो को चिन्हीत करने के लिए सर्वे कराया जाए ताकि सरकार के द्वारा चलाया जा रहा योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा जा सके।ज्ञापन के माध्यम से स्लम बस्तियो के नाम भी उपलब्ध कराया गाया है ।प्रतिनिधी मंण्डल का नेतृत्व कर रहे जिला अघ्यक्ष विजय खाँ ने कहा कि जमशेदपुर के आस पास क्षेत्रो मे कई स्लम बस्तियां है लेकिन बीपीएल का लाभ उन लोगो को नही मिल पाता हैं।इस लिए जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले औऱ पुन बीपीएल का स्लम बस्तियो का सर्वे कराया जाए.उपायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधी मंण्डल में विजय खाँ के अलावा , अजय सिंह, तारकेश्वर तिवारी,रामाश्र. प्रसाद,किशन खन्ना.सुरेश धारी,चिन्ना राव के अलावे कई काग्रेसी नेता मौजुद थे।
Comments are closed.