JAMSHEDPUR -जमशेदपुर में 31 से सात फ़रवरी तक होगी भोजपुरिया क्रिकेट लीग

204
AD POST

● 32 टीमें लेंगी हिस्सा, विजेता टीम को मिलेगी 51000 की ईनामी राशि
● उपविजेता टीम को 25000 रुपये के अलावे मैन ऑफ द सिरीज़ पुरस्कार भी मिलेंगे।
● दूरभाष संख्या 6200560375, 9693401770 अथवा 7979043747 पर संपर्क कर प्रवेश ले सकेंगी टीमें।

AD POST

शहर के युवा क्रिकेटरों को उचित मंच देने के उद्देश्य से भोजपुरीया क्रिकेट लीग के दूसरे सीज़न की शुरुआत होगी। सामाजिक संस्था भोजपुरी नवचेतना मंच ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फ़िट इंडिया मुहिम से प्रेरित होकर इस दिशा में पहल की है। टेनिस बॉल क्रिकेट में शहर की चर्चित टूर्नामेंट होने का दावा किया गया जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों के लिए ट्रॉफ़ी सहित बंपर इनामी राशि होंगे। 31 जनवरी से भोजपुरिया क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी। प्रति दिन आठ-आठ ओवरों के तीन से चार मैच संपन्न कराए जाएंगे। सभी मैच टिनप्लेट चौक के नज़दीक केबल क्लब क्रिकेट मैदान में खेली जाएगी। भोजपुरीया क्रिकेट लीग के आयोजकों ने दावा किया है कि बिना प्रचार प्रसार के ही अबतक बीस टीमों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। बताया गया कि टूर्नामेंट की फ़ाइनल मैच 07 फ़रवरी को खेली जाएगी। खेल के नियमों के आशय की जानकारी देते हुए बताया कि लेग बिफोर विकेट के नियम को छोड़कर फ़टाफ़ट क्रिकेट प्रारूप के सभी शेष नियम लागू होंगे। हिस्सा लेने वाली टीमें अपनी जर्सी में उतरेंगी। टीम की जर्सी नहीं होने की स्थिती में सफ़ेद टी-शर्ट और काले रंग की ट्राउज़र अनिवार्य है। बताया कि बड़ी इनामी राशि प्रतिस्पर्धा वाले इस क्रिकेट लीग के लिए बड़ी तादाद में टीमें जुटेंगी। इनामी राशि के रूप में लीग की विजेता टीम को 51000 तथा उपविजेता टीम को 25000 रुपये ट्रॉफ़ी सहित दी जाएगी। वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि अधिकतम 32 टीमें हिस्सा ले सकेंगी। टीमों की इंट्री फ़ीस 3000 रुपये निर्धारित है। दूरभाष संख्या 6200560375, 9693401770 अथवा 7979043747 पर संपर्क कर प्रवेश शुल्क देकर टीमें टूर्नामेंट में एंट्री कराई जा सकती है। गुरुवार को साकची स्थित स्टील हाउस में भोजपुरिया क्रिकेट लीग (BCL) के आयोजकों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सम्बंधित जानकारियां दी। पत्रकार वार्ता के दौरान चर्चित समाजसेवी अप्पू तिवारी, जयप्रकाश सिंह, अंकित आनंद,बलबीर मण्डल,आयुष सिंह,रौशन कुमार,चाणक्य शाह राम कल्लू शुक्ला, सुशील पांडेय, इत्यादि मौजूद

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More