जमशेदपुर – समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामन्त के नेतृत्व मे पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जमशेड़पर अंचलाधिकारी से मिला। इस दौरान उनसे सरकारी जमीन पर श्राद्ध घाट के लिए निजी खर्च से तालाब निर्माण कराने की अनुमति मांगी। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे कहा कि मध्य गदरा पंचायत के राहरगोरा ग्राम में शमसान घाट के करीब नाला किनारे एक तालाब की आवश्यकता है। ग्राम वासियों को पानी नही रहने के कारण श्राद्ध के कार्य मे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।लगभग 1 किलोमीटर दूर बड़ा गदरा जाकर श्राद्ध का कार्य करना पड़ता है। राहरगोरा जयश्री कंपनी के करीब नाला किनारे एक सरकारी जमीन पर सामाजिक सेवा संघ अपने निजी ख़र्च से तालाब का निर्माण करवाना चाहती है। जिससे ग्रामवासियों को श्राद्ध कार्य के साथ नहाने एवं धोने की सुविधा मिल सके। ज्ञापन में मुख्य रुप से राजेश सामन्त, सोपान करूवा, विश्वजीत भगत,बिरजू पात्रों, भूपति सरदार,नवल किशोर पासवान,सोनू श्रीवास्तव,विवेक गुप्ता, मोहन भगत, जेना जामुदा,किशनो हेम्ब्रोम, राजा कालिंदी, सुखलाल हेम्ब्रोम आदि लोग मौजूद थे
Comments are closed.