JAMSHEDPUR।
सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा* ने सरजामदा में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं मास्क का वितरण किया, इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से *यातायात DSP श्री बब्बन सिंह जी* उपस्थित हुवे, उन्होंने नौजवान सभा द्वारा कोरोना काल से लगातार चल रही जनसेवा की सरहाना की एवं सभा के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया की उन्हे इस पुनीत कार्य मे सेवा करने का अवसर दिया, जैसा कि ज्ञात है कि दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाशउत्सव को समर्पित,जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया, सभा द्वारा श्री बब्बन सिंह जी को शॉल देकर सम्मानित किया गया,इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से सभा के वाईस चेयरमैन चंचल भाटिया, महासचिव इंदरजीत सिंह,सरजामदा नौजवान सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह,मानगो नौजवान सभा के प्रधान गुरविंदर सिंह सिंह,दीप सिंह,सतपाल सिंह,जसपाल सिंह,कमलजीत भाटिया, आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.