JAMSHEDPUR -पूर्वी सिहभूम जिले में 160 चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों/सफाई कर्मियों का कराया गया टीकाकरण
JAMSHEDPUR.
कोविड-19 टीकाकरण अभियान आज से प्रारंभ हो गया । दिल्ली में प्रधानमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया जिसका जिले में दो सेंटर यथा एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल व टीएमएच में वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया । माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन, सिविल सर्जन डॉ आर एन झा, एसीएमओ डॉ साहिर पाल तथा टीएमएच में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल की उपस्थिति में सफाई कर्मी को पहला वैक्सीन लगाकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। एमजीएम में सफाईकर्मी एलिश विश्वासी बोदरा(उम्र-45 वर्ष) तथा टीएमएच में दीपक जाल(उम्र-29 वर्ष) को पहला वैक्सिन लगाया गया । एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. बारला ने भी आज वैक्सिन लिया । कोविड टीकाकरण शुरू होने के पश्चात उपायुक्त ने लाभुकों को बधाई दी एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली । एमजीएम कॉलेज में आज 90 एवं टीएमएच में 70, कुल 160 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
▪️एक वर्ष का इंतजार हुआ खत्म, सफलतापूर्वक संचालित किया गया टीकाकरण कार्य- श्री सूरज कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी
वैक्सिनेशन प्रक्रिया शुरू होने से काफी पहले उपायुक्त ने एमजीएम कॉलेज पहुंचकर सारी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने वेटिंग रूम, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ऑब्जर्वेशन रूम आदि का अवलोकन किया तथा वैक्सिनेशन टीम को टीकाकरण के दौरान आवश्यक सावधानी व सतर्कता बरतने की सलाह दी । उपायुक्त ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 10, 500 हेल्थ केयर वर्कर हैं जिनका पहले चरण में टीकाकरण किया जाएगा । उन्होने कहा कि पहला टीका महिला सशक्तिकरण को समर्पित करते हुए सफाईकर्मी एलिश विस्वासी बोदरा को लगाया गया जिन्होने कोरोना काल में दृढ़ता से अपने कार्यस्थल पर अड़िंग रही एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होने बताया कि टीकाकरण रूम में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति में टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया गया। आगे आने वाले दिनों में जिन लाभुकों का टीकाकरण होना है उन्हें एक दिन पहले ही एसएमएस एवं फोन के माध्यम से निर्धारित समय एवं तिथि से अवगत करा दिया जाएगा ताकि लाभुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । टीकाकरण अभियान में शामिल होने वाले लाभुकों ने भी अपना अनुभव साझा किया।
पहले लाभुक सफाई कर्मी एलिश विश्वासी बोदरा का संदेश… इस अभियान का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद जिन्होने मुझे इस अभियान में शामिल होने का मौका दिया । कोविड-19 का टीका सभी को लगाना चाहिए, यह पूरी तरह सुरक्षित है ।
प्राचार्य एमजीएम मेडिकल कॉलेज का संदेश… वैक्सिन लेने के बाद डॉ. पी.के बारला ने कहा कि वैक्सिन काफी अच्छे तरीके से लगाया जिससे कोई दर्द महसूस नहीं हुआ। मैं काफी स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। सभी लोगों से अपील है कि स्वयं तथा समाज के हित में वैक्सिन जरूर लगायें ।
▪️वैक्सीनेशन प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी द्वारा क्रमशः एमजीएम मेडिकल कॉलेज तथा टीएमएच में पूरे टीकाकरण अभियान का समीक्षा किया गया तथा सोमवार को सुचारू रुप से टीकाकरण अभियान के संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डी.आर.सी.एच.ओ, डीआरडीए निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा टीएमएच में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर उपस्थित रहे।
Comments are closed.