JAMSHEDPUR
पुर्वी सिहभुम जिला मेंं शारदा टावर, दूर्गा पूजा मैदान, गम्हरीया में बियर्ड बाइसेप्स जिम का उदघाटन हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले के द्वारा फीता काट कर नवनिर्मित जिम का उदघाटन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे , काले ने अपने उद्बोधन में कहा की युवा हाई राष्ट्र के भविष्य होते है साथ ही वह अपने परिवार के भी भविष्य है , युवाओं को सदा अपने परिवार के बुज़ुर्गों के मनोस्थिति का ध्यान रखना चाहिये, माँ पिता एवं परिवार उनसे क्या अपेक्षा करते है इसकी चिंता करनी हाई चाहिये साथ हाई अपने सेहत का ध्यान रखना भी ज़रूरी है । काले ने कहा की अब पूरा देश फ़िट इंडिया के रह पर चल पड़ा है , देश के नागरिक स्वस्थ तो देश स्वस्थ ।
इस मौके पर जिम के मालिक अभिषेक, प्रतिक, सोनू कुमार, प्रिंस सिंह, दीपक सिंह, विक्की तारवे, सूरज चौबे, बोबी सिंह, संजीव, समिर, बंटी, सूर्या, हिमांशु, रंजीत शर्मा, विजय शर्मा, ब्रिजेश राय एवं अन्य उपस्थित रहें
Comments are closed.