JAMSHEDPUR – सरयू राय ने अपने विधान सभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलो की व्यवस्था को ठीक करने के लिए शुरु की पहल

207
AD POST

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी उच्च विद्यालयों की एक समीक्षा बैठक अपने बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय पर आयोजित किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एस तिग्गा, दोनों प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के विभागीय अभियंता शकील एवं स्वेता कुमारी तथा सरकारी विद्यालयों के विधायक शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह के साथ ही क्षेत्र के 10 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष सम्मिलित हुए। बैठक में प्रत्येक विद्यालयों की अलग अलग समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कालीमाटी में काफी समस्यायें सामने आयी। उक्त विद्यालय में भूमि तथा भवन का अभाव की बात सामने आयी। उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सलाह दिया कि यदि संभव हो तो उक्त विद्यालय को जेम्को स्थित मैदान स्थानांतरित कर दिया जाय। गोलमुरी स्थित माइकल जाॅन बालिका विद्यालय में केवल बालिकाओं का ही नामांकन होता था जिससे छात्रों की संख्या नगण्य थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यक को बालकों का भी नामांकन लेने का आदेश दिया, ताकि छात्रों की संख्या में वृद्धि हो सके। समीक्षा बैठक के दौरान सभी विद्यालयों में भूमि से संबंधित जानकारी/अभिलेख प्राप्त कर उसकी एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया, ताकि विद्यालय हेतु नये भवन तथा चहारदीवारी बनाने में किसी तरह का अड़चन न आये। बैठक में तय किया गया इसका आधार 02.10.1980 को विद्यालयों को सरकारीकरण के समय जमीन हस्तांतरित किया गया था उससे संबंधित दस्तावेज अंचल कार्यालय से प्राप्त किया जाएगा।

AD POST

समीक्षा में पाया गया कि 6 विद्यालयों का चहारदीवारी को ऊँचा करना है और कुछ का मरम्मती करना है। तीन उच्च विद्यालयों में रनिंग वाटर की समस्या है जिसका निदान एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर कर लिये जाने की बात कही। दो विद्यालयों में व्याप्त विद्युत समस्या को भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से मिलकर विकास कोष से कर लेने के लिए कहा गया। करीब 7 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि उनके परिसर में अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताया कि वे इस बात को जिले के उपायुक्त के संज्ञान में जाया जाय।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विधायक श्री राय को जानकारी दिया कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा हेतु बच्चों की तैयारी के लिए सभी विद्यालयों में माॅडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है तथा सभी विषयों के शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी। पिछले वर्ष 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करनेवाले बच्चों की सूची एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यपक भेज देंगे जिनको एक स्थान पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि उनका प्रोत्साहन और बढ़े और अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सलाह दी गयी कि सभी 10 विद्यालयों का एक माह के अंदर विद्यालयों की आवश्यकताओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा किया ताकि इसके अनुसार विद्यालयों में संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। बैठक के दौरान विद्यालयों के विकास कोष की राशि अनियमित होने की बात सामने आयी इसमें एकरूपता लाने का प्रयास करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया।

समीक्षा बैठक के अंत में विद्यालयों के प्रबंध समिति का पुनर्गठन एक सप्ताह के अंदर करके एक शैक्षणिक माहौल तैयार करने का निर्णय लिया गया। अंत में सभी विद्यालयों को निदेशित किया गया कि एक वर्ष के अंदर विद्यालयों का सौंदर्यीकरण एवं सुसज्जित कर बाल पंजी के आधार पर सभी बच्चों का नामांकन कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जाय ताकि अभिभावकों की रूची एवं विश्वास सरकारी विद्यालयों के प्रति बढ़े। इसके लिए प्रधानाध्यापक द्वारा सुझाये गये अभाव एवं आवश्यकताओं को विभाग से मिलकर एक वर्ष के अंदर दूर कर लिये जाने का लक्ष्य रखा गया। प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की समीक्षा बैठक दिनांक 21 जनवरी, 2021 को अपराहन् 3 बजे पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय, बाराद्वारी, साकची के सभाकक्ष में होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

02:46