
संवाददाता,जमशेदपुर,25 अगस्त
जमशेदपुर वीमेंस कालेज के बीबीए और बीसीए की छात्राए अपने भविष्य को लेकर आज कालेज के प्रार्चाय कक्ष के पास जमकर हंगामा किया। उसके बाद प्रार्चाय के द्वारा कोई संतोष जनक जबाब नही मिलने पर सभी छात्राए उपायुक्त कार्यलय पहुँची।जहाँ उपायुक्त ने उन छात्रो से कहा कि उनके सारे मामले उपर के अधिकारीयो को बता दिया गया जो भी ऩिर्णय लेना उपर के अधिकारी करेगे इस बात को सुनकर सारे छात्र वापस वहाँ से लौट गई

इस संबध मे कालेज की छात्राओ ने बताया कि कालेज प्रबधंन नें उन लोगो का नामांकन बी बी ए और बी सी ए के नाम पर लिया गया था लेकिन जब आज जब डिग्री के बात हो रही है तो उन लोगो का बी कॉम का डिग्री दिया जा रहा है उन लोगो से पैसा नामांकन प्रोफेशनल ड्रिगी के नाम पर लिया गया था लेकिन आज उन्हे समान्य डिग्री दिया जा रहा है इस बात के लिए जब प्रार्चाय से कारण पुछा गया तो उन्होने कहा कि वे इस मामले में कुछ नही कर सकती हुँ इस बात से सभी छात्र नाराज हो गई और प्रार्चाय के प्रति नाराजगी जाहीर की मामला बिगङता देख पुलिस को सुचना दी गई सभी छात्राओ को लेकर वहाँ से बिष्टुपुर थाना ले आई लेकिन वहाँ भी मामला नही बनता देख सभी छात्र उपायुक्त के दरबार पहुँची और उपायुक्त को सारे मामले से अवगत कराया
उपायुक्त ने इन छात्रो को कहा कि उनका मामला उपर के अधिकारीयो को पहुँचा दिया गया जो निर्णय करना होगा उनको ही करना है
गौरतलब है कि जमशेदपुर वीमेंस कालेज मे बीबीए और बीसीए मे पढनेवाली छात्राओ की संख्या 500 है.।अब उनका भविष्य दॉव पर लग गया है हालाकि इस मामले में कालेज प्रबंधन कुछ कहने से इनकार कर रही है।
Comments are closed.