JAMSHEDPUR -जेम्को चौपाल में किसान बिल पर हुआ जमकर हल्ला बोल, भगवान सिंह बोले सरकार मामला निपटाना नही चाहती

173

JAMSHEDPUR।
जेम्को लक्ष्मीनगर में शुक्रवार को एकबार फिर किसान आन्दोनलकारियों का गुस्सा सरकार पर फूटा। किसान बिल के विरुद्ध चौपाल में किसानों के समर्थन में हल्ला बोल किया गया। जमशेदपुर में किसान आंदोलन के नेतृत्वकर्ता भगवान सिंह ने फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के तत्वाधान में किसान बिल के विरुद्ध 21वीं चौपाल शुक्रवार को जेम्को स्थित प्रेमनगर में आयोजित की गयी थी जिसमे स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शरीक होते हुए आंदोलन का समर्थन किया।
मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि किसान अपने हक के लिए डटा हुआ है लेकिन सरकार सच के हक में मामला निपटाना नही चाहती। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने फिर एक तारीख दे दी है, सिर्फ बहाने बना रही सरकार। सरकार टकराव चाहती है, लेकिन किसान शांतिपूर्ण तरीके से इस आंदोलन में मौजूद होकर सरकार के जुल्म सह रहे हैं।
नेशनल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय ने भी सरकार के उदासीन रवैय्ये पर रोष प्रकट किया। डाँ पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ऐसा दुष्प्रचार कर रही है कि किसान हठधर्मी है। असल में हठधर्मी तो सरकार है तभी तो 7 दौर की वार्ता विफल हो चुकी है। सरकार के निष्ठुर बर्ताव और विफलता के कारण सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है।
चौपाल का मंच संचालन मानगो गुरुद्वारा के सचिव जसवंत सिंह जस्सू ने किया जबकि हीरा सिंह, हरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, प्रभजोत सिंह, शैलेन्द्र झा, इक़बाल सिंह, सुखवंत सिंह, त्रिलोक सिंह, सुरेश रे, तपन महतो, रामानुज शर्मा, विजय यादव, राकेश साहू, चंदन यादव, रिजुद्दीन खान, नरेन्द्र कुमार, गोलू महतो और जागीर यादव ने कृषि कानून के विरूद्ध चौपाल में भाग लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More