JAMSHEDPUR -बागबेड़ा कॉलोनी में आयोजित निशुल्क (i-camp ) नेत्र जांच के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
जमशेदपुर बागबेड़ा कॉलोनी में आयोजित निशुल्क (i-camp ) नेत्र जांच के लिए सुबोध झा घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए। आज दिनांक 4 जनवरी 2021 को सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति सह भाजपा नेता के द्वारा निशुल्क नेत्ररोग से संबंधित सभी प्रकार का जांच एवं (आई कैंप) का आयोजन बागबेड़ा महानगर विकास समिति के द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी पानी टंकी , वायरलेस मैदान के सामने क्वाटर नंबर 16 /2 /4 रोड नंबर 1 ( निशी निवास ) में आयुष्मान भारत के तहत ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से – नोट – (6/1/ 2021) बुधवार को आंख से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का निशुल्क चेक अप कैंप एवं इलाज कराए जाने को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी एवं बस्ती क्षेत्रों में समिति के सदस्यों द्वारा पंपलेट देकर आम जनता को इससे लाभ लेने के लिए समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में घर-घर जनसंपर्क और पंपलेट वितरण की गई । सुबोध झा भाजपा नेता ने आम जनता से जिन्हें भी आंख से संबंधित किसी प्रकार की इलाज की आवश्यकता हो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से पूरे भारतवर्ष में आयुष्मान भारत के तहत हर प्रकार के इलाज के लिए ₹500000 इलाज के लिए मुफ्त में आयुष्मान भारत के तहत इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है। जिसकी जानकारी बस्तियों में समिति के सदस्य गण घर घर जाकर पंपलेट वितरण कर जानकारी दें रहे हैं, और इसका लाभ लेने भी जनता को बताया जा रहा है। कैंप में आने वाले जो भी पेशेंट आंख से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी उनका है अगर उन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता है , तो कैंप में ए एस जी नेत्र चिकित्सालय की एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी। हॉस्पिटल में ले जाकर ऑपरेशन कर लेंस लगाने की व्यवस्था एवं हर प्रकार की व्यवस्था जो है ए एस जी आई हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क की जाएगी । आम जनता से अपील है कि इस निशुल्क कैंप में आकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। संपर्क अभियान में ए एस जी आई हॉस्पिटल के सतीश कुमार सिंह जी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जीतू सिंह , अमीना खातून, अनीता देवी, संगीता चौधरी, दिलीप कुमार , मिठू अग्रवाल, कार्तिक कुमार गौरव प्रसाद मनोज तिवारी बिठू झा, सुरेश रजक एवं अन्य सदस्य गण शामिल थे।
Comments are closed.