JAMSHEDPUR -दिल्ली बोर्डर पर चल रहे किसान आन्दोलन का सर्मथन एवं *किसान विरोधी कृर्षि कानून के विरोध में आप का धरना

380

 

JAMSHEDPUR

साकची गोलचक्कर जमशेदपुर पूर्वी सिहभूम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश स्टैडिंग कमिटी सदष्य सह कोल्हान प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्ब में शांती पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया ।दिल्ली वोर्डर पर विगत एक माह से ज्यादा दिनों सें अन्नदाता किसान भाई धरना पर कड़ाके के ठंढ़ में बैठे ह्रै।विगत कुछ महीने पहले केन्द्र सरकार किसान विरोधी तीन बिल पास करबा ली।उसी समय से किसान इस बिल के बिरोध में आबाज उठा रहे है।आप पार्टी भी इस किसान विरोधी बिल के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया था।किसान अब इस विल के विरोध में धरना पर ह्रै।पूरे देश के किसान धीरे धीरे आन्दोलित किसानों के साथ आ रहें ह्रै। भाजपा की सरकार का नजर अब खेत खलिहान की तरफ है।मोदी सरकार किसानों की जमीन कारपोरेट के हाथों सौपने का सडयंत्र कर रही है।

मौके पर स्टैडिंग कमिटी सदष्य सह कोल्हान प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सभा में केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है। इस बिल से सिर्फ उद्योगपतियों का ही फायदा होगा, किसानों को नहीं।देश में किसानों की आवाज , विपक्ष की आवाज को अनसुनी करके पूंजीपतियों के दवाब में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्य सभा में तीन किसान विरोधी बिल पास किया है । खासकर राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया गया, जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है ।इस नीति के चलते हमारे किसान भाई अपने अनाजों को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे इस लिए हमारी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।

.केंद्र सरकार के द्वारा इन किसान विरोधी बिल के संबंध में जो बातें कही जा रही है वह किसानों को गुमराह करने वाली है। इससे किसानों को सिर्फ नुकसान होगा उनकी उपज पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का कब्जा हो जाएगा । किसान अपने ही खेत पर मजदूर की तरह हो जाएंगे ।सरकार की मंशा किसानों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के गुलाम बनाने का प्रतीत होता है। मोदी सरकार को किसान विरोधी बिल बापस लेना होगा।किसानों के साथ केन्द्र सरकार बार्त्ता का ड्रामा कर रही ह्रै।इनकी नीयत साफ नहीं है।अगर किसानों का हमदरदी मोदी सरकार होती तो उनकी बात कब का मान गयी होती।इस कड़ाके के ठंढ़ में 33 किसान अन्नदाता भाई शहीद हो चुके है।पर इस निर्दयी मोदी सरकार और कितने किसानों को शहीद कारबायेगी।आम जनता में आक्रोश है।किसान आन्दोलन अब जन आन्दोलन की तरफ बढ़ रही है।अभी भी समय है, केन्द्र सरकार जन आन्दोलन को किसानों की माँगें मानकर रोक सकती है।आम आदमी पार्टी किसानों के साथ शुरुआत से है।किसानों का अधिकार दिलाने के लिये हमलोग लगातार संघर्ष करते रहेगें।जय जबान जय किसान।
आम आदमी पार्टी ही किसानों का हक देगी।और दिलबा कर रहेगी।अन्त में दो मिनट का मौन रख कर 33 शहीद किसानों को श्नद्धांजलि दिया गया।
कार्यक्रम में निम्नलिखीत कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।रईस अफरीदी,अजीत कुमार सांडील,समर कुंडु,शैलेन्दर कुमार,मुनमुन बोस ,शंकर ठाकुर,शमीम अक्तर,मो० सकील,अशोक कुमार सिंह ,उषा रानी,संजीब शर्मा,सबीता शर्मा,मो० ईकबाल अंसारी,देशमुख जी,नौसाद,पी संन्यासी राव,आकाश कुमार सिंह,मींटु महतो, लव कुमार सिंह,अल्ताफ हुसैन,प्रमेश्वर पंडीत,अभिषेक कुमार सिंह,नीखील माहतो,उमसिद आलम,कपील प्रमाणीक,राजन प्रधान,राजकुमार सिंह,एस के मल्लीक,सिंहभुम मार्डी,शुषमा सुंडी,शान्ति लोहार, एवं अन्य

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More