जमशेदपुर -युवा कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता – RAKESH SAHU

218

जमशेदपुर। सरायकेला खरसावां जिला युवा कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक राजनगर हाट बाजार में हुई, जिसमें बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए युवा कांग्रेस अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें केंद्र सरकार से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी। बैठक युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन राजनगर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी राकेश साहू ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है। संगठन मजबूत होगा तभी कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी में जो पदाधिकारी कार्य नहीं कर रहे हैं उन्हे हटाकर दूसरे का चयन किया जाएगा। बैठक को कांग्रेस आदिवासी सेल के चेयरमैन विशु हेमरम जिला कांग्रेस के महासचिव डोमन महतो जिला कांग्रेस के सचिव भरत सिंह सदस्य सुल्तान अहमद अन्य प्रखंड अध्यक्ष होने भी संबोधन किया बैठक में काफी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद थे। बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से आशीष बनर्जी सुजीत गुड्डू मनोहर लाल पहलाद लोहार राजबाला आदि सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More