जमशेदपुर SAI MANAW TRUST के संरक्षक समाजसेवी रवि जयसवाल ने AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन को पत्रकार बीमा कोष में 21000/-का चेक सौंपा है.यह चेक उन्होंने अपने साक्ची कार्यालय में ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया को सौंपा है.बताते चलें कि 28 नवंबर को आदित्यपुर आॅटो क्लस्टर में रवि जयसवाल को कोरोनाकाल में किए गये मानवसेवा हेतु ” सेवा सम्मान 2020″ से ऐसोसिएशन द्वारा नवाजा गया था,जहाँ उन्हें पता चला कि पत्रकारों के बीमा हेतु ऐसोसिएशन के पास कोष की कमी है,इस पर उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया था.आज उन्होंने अपना आश्वासन पूरा करते हुए 21000/- का चेक सौंपा है.चेक लेने के बाद प्रीतम भाटिया ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया.
Comments are closed.