जमशेदपुर।
दिवाली तथा छठ के बाद दूसरे राज्यों से पूर्वी सिंहभूम जिले आए आगंतुकों से अपील है कि वे जिला प्रशासन द्वारा संचालित किए जा रहे कोरोना जांच केन्द्र में अपना जांच अवश्य करायें तथा स्वयं एवं अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में निवास कर रहे व्यक्ति जिनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण यथा सर्दी, खांसी, बुखार हो उनसे भी अपील है कि वे भी अपना कोरोना जांच करायें तथा जिले को कोरोना मुक्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
अस्थाई जांच केन्द्र का नाम एवं जगह निम्नवत है-
-
ठक्कर बप्पा स्कूल, धतकीडीह
-
सामुदायिक केन्द्र कागलनगर, सोनारी
-
एम ई स्कूल, जुगसलाई
-
केरला समाजम स्कूल, गोलमुरी
-
कौशल विकास केन्द्र, पारडीह, मानगो
-
सिदगोड़ा टाउन हॉल, बागुनहातु
Comments are closed.