जमशेदपुर -पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की जयंती पर रक्तदान शिविर को लेकर दिनेश कुमार ने तेज़ की तैयारियां
जमशेदपुर।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 96वें जयंती पर भारतीय जनता पार्टी विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली रक्तदान शिविर को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने तैयारियां शुरू कर दिया है। उक्त कार्यक्रम गोलमुरी स्थित केबल वेलफेयर क्लब में आयोजित होनी है। भाजपा नेता दिनेश कुमार विगत कई वर्षों से अटल जी के प्रति सम्मान में उनकी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहे हैं। आयोजन के संबंध में दिनेश कुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ने का आह्वान किया है। रक्तदान शिविर को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाई जायेगी। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आयोजन को लेकर निमंत्रण पत्र बांटे जायेंगे। भाजपा कार्यकर्ता उक्त निमंत्रण पत्र के साथ घर-घर दस्तक देंगे और लोगों से रक्तदान करने का आग्रह करेंगे।
Comments are closed.