जमशेदपुर -हर हर महादेव सेवा संघ ने किया छठ घाटों का दौरा , जताया संतोष ।
# इस वर्ष संघ द्वारा सेवा शिविर नहीं लगेंगे ।
जमशेदपुर।हरहर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सह समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने स्वर्णरेखा नदी के छठ घाट,लक्ष्मीनगर मकदम छठ घाट,मनीफीट छठ घाट,बारीडीह के जिला स्कुल छठ घाट एवं भोजपुर छठ घाट एवं बागुनहातु छठ घाट सहित दर्जनों घाटों का निरीक्षण किया । मौके पर हरहर महादेव सेवा संघ के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले द्वारा श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि सभी श्रद्धालु सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के तहत छठ पूजा आयोजन सुनिश्चित करें जिससे उनके स्वयं के एवं उनके सभी प्रियजनों के स्वस्थ की रक्षा भी हो सके। काले ने इन सभी छठ घाटों का अवलोकन करते हुएं बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को लेकर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है साथ ही स्थानीय सांसद श्री विद्युत महतो एवं स्थानीय विधायक आदरणीय श्री सरयू राय जी एवं तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की काफी कम समय में सभी घाटों की साफ-सफाई एवं विधि व्यवस्था पर ध्यान दिया गया
काले आज अपने कई साथियों के आवास पर पहुँच कर खरना प्रसाद भी ग्रहण किया । काले ने कहा की छठ माई की कृपा से जल्द यह कोरोना संक्रमण काल समाप्त होगा, उन्होंने कहा कि छठ मैया की पूजा से उन्हें काफ़ी ऊर्जा मिलती है ।
इस मौके पर हरहर महादेव सेवा संघ के अखिलेश पांडे,जुगुन पांडे,महेश मिश्रा,प्रिंस सिंह,विभास मजूमदार,अभिषेक पांडे,घनश्याम भिरभरिया,सुमन कुमार,संदीप कुमार,दीपक सिंह,मनीष सिंह,विक्की तारवे,राज पासवान,शुभम लाल,सूरज चौबे एवं अन्य सदस्य मौजूद थे
Comments are closed.