जमशेदपुर -छठ मैया की पूजा अर्चना हेतु हेमंत सोरेन के निर्णय का स्वागत , जनता अपने कर्तव्य का पालन अवश्य करें – काले
छठ मैया जल्द इस संक्रमण से मुक्ति दिलायें
जमशेदपुर।
छठ मैया की पूजा अर्चना हेतु झारखण्ड सरकार द्वारा नियमों को ध्यान में रखते हुए पूजा करने की आज शाम दी गयी छूट के निर्णय का भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं शहर के समाजसेवी श्री अमरप्रीत सिंह काले ने स्वागत किया और कहा कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतिफल है । उन्होंने कहा कि छठ मैया की पूजा हेतु छठ घाट में जाना , बहते जल में अर्घ्य देना , पूजा की कड़ी को नहीं तोड़ना आदि ऐसे कड़े नियम है जो घाटों में जा कर ही पालन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय का हम स्वागत करते है और साथ ही छठ व्रतियों से निवेदन करते हैं कि वे कृपया सरकारी नियमों का अनुपालन अवश्य करें और अपने एवं प्रियजनों की सेहत का ध्यान भी रखें।
काले ने कहा कि वे प्रार्थना करेंगे कि छठ मैया जल्द उपकार करें और पूरे विश्व को इस महामारी से मुक्ति दिलायें
Comments are closed.