
सचिन मिश्रा,जमशेदपुर,21 अगस्त

सरायकेला- खरसावा जिला पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के मामले में तीन लोगो को पकङा है ।पुलिस ने पकङे लोगो से पुछताछ कर रही है। आखिर किन कारणो से दो पासपोर्ट बनाया गया था,
इस संबध में एसडीपीओ विमल कुमार ने बताया कि सरायकेला –खरसांवा जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के कापाली टी ओ पी के बंधूगोंडा ग्राम के रहने वाले मोहम्मद जमालुद्दीन जमाल को फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर दो पासपोर्ट बनाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.उन्होने कहा कि मोहम्मद जमालुद्दीन जमाल ने एक पासपोर्ट जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के बगानशाही के पता पर बनवाया था,पहला पासपोर्ट बनने के बाद मोहम्मद जमालुद्दीन जमाल ने अपना दूसरा पासपोर्ट सरायकेला जिला के चांडिल थाना अंतर्गत बंधूगोंडा पंचायत के पता पर बनवाया है,जांच के क्रम में पुलिस को दो पासपोर्ट होने की जानकारी मिली।पुलिस ने मोहम्मद जमालुद्दीन जमाल और उसके पासपोर्ट बनाने में सहयोग करने वाले दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।