जमशेदपुर – जिला पुलिस ने जारी किया वाट्स नबंर – 9508280976
जमशेदपुर।
कोल्हान के डी आई जी राजीव रंजन सिह ने सोमवार की देर शाम बिष्टुपुर थाना स्थित मल्टीपरपस हॉल में क्राईम मिटिग की । इस दौरान जिले के एस एस पी, सिटी एस पी, के अलावे सभी डी एस पी सहित सारे थानेदार मौजूद थे। मिटिग में डी आई जी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारीयों को कई दिशा – निर्देश दिए। उन्होने सभी को कहा कि मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए। कही भी अवैध रुप से शराब बिक्री की शिकायत मिलेगा तो वहा के थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी।
इस सबंध में डी आई जी राजीव रजंन सिह ने बताया कि अगले 14 दिनों तक जिले मादक पदार्थ और अवैघ रुप से शराब खरीद बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी डी एस पी और थाना प्रभारियों को व्यापक दिशा -निर्दश दिया गया है।। इस अभियान की मॉनिटेरिग मै और एस एस पी सयुक्त रुप से करेगे। इसके लिए एक वांट्स नबंर 9508280976 का नंबंरं जारी किया गया है। जिसमे कोई लोग इस प्रकार की सुचना है तो देसकता है। पुलिस वैसे लोगो का नाम और पता गुप्त रखेगी।
इसके अलावे माहिलाओ और बच्चियो के होने वाले अपराध के जानकारी के लिए एक एक वांट्स नबंर 9508280976 का नंबंरं जारी किया गया है। कोई भी माहिला या बच्ची कभी किसी प्रकारा की अपराध की सुचना दे सकते है। इसकी मॉनिटेरिग एस पी (सिटी ) और डी एस पी (सीसीआर) करेगे।
उन्होने कहा कि दोपहिया वाहनो की चैकिग प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक जगह बदल बदल कर करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होने कहा कि फांयरिग की घटना को रोकने का निर्देश दिया गया है। पुराने कांड के आरोपी व संदिग्ध अपाराधियो की सुची बनाकर कार्रवाई करने का निर्दश दिया गया है।
Comments are closed.