सोनू के आवेदन पर गंभीर हुआ प्रधानमंत्री कार्यालय परमाणु ऊर्जा विभाग नई दिल्ली को दिया कारवाई का निर्देश मामला यूसिल मेडिकल घोटाला का

संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,20 अगस्त

सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता सोनू कालिंदी द्वारा यूसिल मे करोड़ो का मेडिकल घोटाला होने के संबंध मे आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को आवेदन दिया गया था , सोनू द्वारा भेजे गए आवेदन पर गंभीर होते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरे मामले मे परमाणु ऊर्जा विभाग नई दिल्ली को पत्रांक संख्या 2/3/2014 पीएमपी 4/51028 दिनांक 18/06/2014 के द्वारा यथोचित कारवाइया का आदेश दिया है ।
यह जानकारी सोनू को सूचना अधिकार के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय से 18/08/2014 को मिली ।
सोनू ने बताया की यूसिल मे मेडिकल के नाम पर व्यापक घोटाला किया जा रहा है ….मेडिकल केंप मे एंबुलेंस से केवल दो किलोमीटर जाने का खर्च 5 से 10 हज़ार दिखाया जा रहा है एवं दवाई एवं डाक्टर का खर्च भी बहुत ज्यादा दिखाया जा रहा है । सोनू ने आगे कहा की सीएसआर के नाम पर यूसिल मे लूट मची हुई है , अधिकारी मनमानी कर रहे है उन्हे जनता से कोई मतलब नहीं है । उन्होने कहा की पूरे मामले मे सीबीआई या उच्चस्तरीय जांच हो दोषियो को जेल भेजा जाना चाहिए ।
Comments are closed.