जमशेदपुर।
खड़ंगाझार मार्केट में महिला से घर में घुसकर छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में विभा देवी की शिकायत पर टेल्को थाना में स्थानीय युवक झंटु, सूरज गोप, अग्नि गोप और अन्य के ख़िलाफ़ घर मे घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने का कांड दर्ज़ हुआ है। घटना सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे लगभग का है। पीड़िता विभा देवी के अनुसार शराब के नशे में आरोपी उनके घर में घुस आयें और गंदी हरकत करने लगें। विरोध करने पर अभद्र गालियां देते हुए लाठी डंडे से उनपर हमला बोल दिया। आरोपी झंटु, सूरज गोप, अग्नि गोप समेत अन्य ने घसीटते हुए पीड़िता विभा देवी को घर से नीचे उतारा और उनके कपड़े फाड़कर लज्जा भंग कर दिया। स्थानीय दुकानदारों ने पीड़िता को हमलावरों से बचाया। पीड़िता को चेहरे, सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। एमजीएम अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। घटना के 24 घन्टों के बाद भी अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Comments are closed.