प्रिंस ऑफ गजल रंजीत रजवाड़ा गजल की प्रस्तुति
कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी होंगे मुख्य अतिथि
संवाददाता,जमशेदपुर:20अगस्त
टाटा स्टील कंपनी के कॉरपोरेट रिलेशंस के चीफ कृष्णनंदन ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए और शहर के लोगों के मनोरंजन के लिए कंपनी बीच- बीच में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है. इसी कड़ी में 23 अगस्त को साकची स्थित रवीन्द्र भवन में कंपनी की ओर से शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज में आयोजित प्रेसवार्ता में कॉरपोरेट रिलेशंस के चीफ कृष्णनंदन ने बताया कि शाम-ए-गजल कार्यक्रम मेें जी टी वी सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपर स्टार 2010 प्रिंस ऑफ गजल रंजीत रजवाड़ा गजल की प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी मोहम्मद नेहाल होंगे. कार्यक्रम शाम छ: बजे से साढ़े आठ बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था की गई है. रवीन्द्र भवन हॉल की क्षमता 1050 दर्शकों की है. कंपनी की ओर से संचालित सामुदायिक केन्द्रों में पास की व्यवस्था करवा दी गई है. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से सितम्बर महीने में सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प, अक्टूबर में मुशायरा, और इसी वर्ष हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर अर्बन सर्विसेज के हेड संजय, सीनियर मैनेजर रविशंकर पांडेय, सिक्यूरिटी विभाग के चीफ मनोज कुमार सिंह होंगे.
पंकज उदास भी 23 को जमशेदपुर में
सनराईज वेलफेयर ट्रस्ट के द्नारा अगामी 23 अगस्त को गजल संध्या का आयोजन किया गया है ये आयोजन बिष्टुपुर स्थित एक्स एल आर आई प्रेक्षागृह में आयोजन किया जाएगा।इस दौरान देश –विदेश के प्रख्यात गजल गायक पंकज उदास के द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुती दी जाएगी।ये जानकारी सनराईज वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजक भरत सिंह के द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दिया गया।