जमशेदपुर-प्रतिभूतियों और वित्तीय आस्तियों के मूल्यांकन पर वेबीनार का आयोजन सीए संस्थान आईसीएआई जमशेदपुर शाखा
जमशेदपुर। सीए संस्थान आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा ने अपने सदस्यों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिभूतियों और वित्तीय आस्तियों का मूल्यांकन के ऊपर वेबीनार का आयोजन कराया। जिसमें इंदौर से सीए रोहित खंडेलवाल मुख्य वक्ता थे। जमशेदुर से सीए पवन पेरीवाल वेबीनार के सभापति थे। इसका लाभ शहर के 100 से ज्यादा सीए ने लिया।
मुख्य वक्ता ने बताया कि सर्विस में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए सिक्योरिटीज या फाइनेंशियल एसेट्स की वैलिडिटी सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। विभिन्न अधिनियमों, नियमों और विनियमों में एक रजिस्टर्ड वैल्यूअर द्वारा प्रतिभूति या वित्तीय संपत्तियों की वैल्यूएशन की आवश्यकता होती है। कंपनी अधिनियम, आयकर अधिनियम और दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत मूल्यांकन के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कंपनी अधिनियम की धारा 247, पंजीकृत मूल्यांकनकर्ता के लिए एक मील का पत्थर है। इसमें कहा गया है कि किसी कंपनी की किसी भी संपत्ति, प्रतिभूति, निवल संपत्ति आदि का मूल्य केवल एक पंजीकृत मूल्यांकनकर्ता द्वारा निर्धारित किया जा सकता है। प्रतिभूति या वित्तीय संपत्तियों के लिए, एसीए एक प्रशिक्षण और आईबीबीआई द्वारा आयोजित एक परीक्षा से एक पंजीकृत मूल्यांकनकर्ता बन सकता है।
इसका संचालन सचिव सीए सुगम सरायवाला ने किया तथा स्वागत भाषण चेयरमैन सीए संजय गोयल ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन सीए बिनोद सरायवाला ने दिया। इसे सफल बनाने में सीए विकास अग्रवाल, सीए अभिषेक गुप्ता, सीए अजय बजेसेरिया, सीए विश्वनाथ हाजरा आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.