जमशेदपुर।
वीमेंस कॉलेज में गुरूवार को रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट विभाग की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) शुक्ला महांती की अध्यक्षता में एमफिल और पीएचडी प्रवेश परीक्षा संबंधित कई निर्णय लिये गये। प्राथमिक तौर पर कुल 11 विषयों में एमफिल व पीएचडी के नामांकन लेने का निर्णय लिया गया। कुल 92 सीटें पीएचडी के लिए और 25 सीटें एमफिल के लिए निर्धारित की गई हैं। नामांकन के लिए इसी सप्ताह ऑनलाइन आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी। प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं की कई कमेटियां बनाई गईं। विस्तृत अधिसूचना शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी। पूरी प्रक्रिया यूजीसी की एमफिल व पीएचडी उपाधि हेतु निर्धारित न्यूनतम व मानक प्रक्रिया अधिनियम-2016 के आलोक में तैयार की गई वीमेंस कॉलेज की एमफिल व पीएचडी नियमावली- 2020 के तहत संचालित होगी।
इन विषयों में एमफिल व पीएचडी नामांकन का हुआ निर्णय;
हिन्दी, अंग्रेजी, ओड़िआ, उर्दू, संगीत, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस, केमिस्ट्री, बाॅटनी, काॅमर्स
ग्रेजुएशन डे के लिए कल से करें ऑनलाइन आवेदन
वही दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित ग्रेजुएशन डे के लिए कल से काॅलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) शुक्ला महांती ने बताया कि विगत चार अकादमिक सत्र की स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राएँ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी तथा ऑनलाइन निर्धारित शुल्क भी जमा कर सकेंगी। कोविड के बाद काॅलेज में उपाधि वितरण के लिए विशेष काउंटर उपलब्ध होंगे जहाँ से छात्राएँ अपनी डिग्रियाँ प्राप्त करेंगी।
Comments are closed.