जमशेदपुर के पटमदा थाना अंतर्गत तलाईडीह स्थित काले ईंट के भट्टे का एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे साथी मजदूरों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल लाया गया. मजदूर का पैर बुरी तरह से घायल हुआ है. फिलहाल मजदूर का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. मजदूर का नाम महादेव सहिस बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है, कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर भट्टे के मशीनों की साफ- सफाई का काम चल रहा था, इसी बीच अचानक मशीन चलने लगा, जिसकी चपेट में मजदूर आ गया. वैसे उपरवाले का लाख- लाख शुक्र है, कि मजदूर की जान बच गयी. फिलहाल मजूदर का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
Comments are closed.