जमशेदपुर।
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज बस्ती का रहने वाला नौशाद नामक युवक की मौत के बाद आज गोलमुरी मुख्य सड़क को उसके परिवार और बस्ती के लोगों ने जाम कर दिया परिवार वालों ने पुलिस पर उसकी कथित पिटाई का आरोप लगाते हुए भारी भरकम मुआवजा की मांग की परिजनों ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की भी मांग की लोगों ने उसके शव को समझौता होने तक उठाने से मना कर दिया घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी बर्मामाइंस पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई स्वयं डीएसपी भी पहुंचे लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था प्रयास जारी था जानकारी हो कि 10 अगस्त को बर्मामाइंस क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़ी बड़ी गाड़ियों के पार्ट्स की चोरी के आरोप में पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार किया ऐसा कहा जाता है कि नौशाद की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचा कर छोड़ दिया गया जहां उसकी चिकित्सा चल रही थी लेकिन हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने नौशाद को टीएमएच रेफर कर दिया था टीएमएच में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई है परिवार वालों का आरोप है कि नौशाद किसी चोरी के केस में शामिल नहीं था ना ही उसके खिलाफ कोई वारंट था पुलिस जबरदस्ती उसे पकड़ कर ले गई और उसे बुरी तरह पीटा गया जख्मी नौशाद ने परिवार वालों को बताया था कि उससे चोरों के नाम पूछे जा रहे थे जबकि वह इस बारे में कुछ नहीं जानता था रोड जाम किए लोगों का कहना था कि जो भी समझौता होगा वह रोड पर होगा सीटीएसपी सीनियर एसपी को बुलाया जाए और बाजार थे उसका कागज बने तभी वे लोग रोड पर से हटेंगे अन्यथा नहीं हटेंगे गोलमुरी के पूर्व थाना प्रभारी और वर्तमान में बिष्टुपुर थानेदार रणविजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था मौके पर काफी भीड़ जमा है और सड़क जाम है!
Comments are closed.