जमशेदपुर – DC की अध्यक्षता में कॉरपोरेट प्रतिनिधियों तथा प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक/अस्पताल प्रबंधन के साथ अलग-अलग बैठक
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले के साकची स्थित रविन्द्र भवन सभागार में आज उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में कॉरपोरेट प्रतिनिधियों व जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक/अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक किया गया। कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में सीएसआर के तहत वैश्विक महामारी घोषित कोविड-19 से लड़ने में कॉरपोरेट घराना क्या सहायता कर सकते हैं इस पर विमर्श किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी कंपनियों को सीएसआर के तहत तय सहयोग राशि सहायतार्थ देने का आग्रह किया गया है ताकि कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में सामूहिकता से लड़ा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर के तहत किए गए सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर, एंबुलेंस, मेडिकल किट, अतिरिक्त स्वास्थ्य/सफाई कर्मियों के मानदेय तथा अन्य आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति की जा सकेगी।
Comments are closed.