जमशेदपुर।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमीन माफियाओं द्वारा हत्या कर दिए गए स्व प्रकाश यादव जी के परिजनों से मिलने बिरसानगर स्थित आवास गए।उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ हैं और उनके मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
उन्होंने बताया कि स्व प्रकाश यादव ने भूमाफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाई थी और इसी के कारण उनकी नृशंस हत्या हुई जिसकी कड़ी निंदा करते हैं।उन्होंने बताया कि इस मामले में सरकार अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य करेगी।साथ ही वे इस मामले से माननीय मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन को अवगत कराएंगे।बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए डीसी और एसएसपी को निर्देश दिया गया है साथ ही निर्देश दिया गया है कि सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहल करें।
इस मौके पर उनके साथ किशोर यादव, शशांक शेखर गुप्ता, उषा यादव, विजय यादव, बिरसा नगर थाना प्रभारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.