वाशिंगटन: यूक्रेन में रूस के ‘मानवीय काफिले’ पर अमेरिका ने रूस से स्पष्टीकरण मांगा है. अमेरिका ने यह भी कहा है कि युद्ध प्रभावित देश को अस्थिर करने के लिए रूस की ओर से जो गतिविधियां चलाई जा रही हैं, वे खतरनाक और भड़काउ हैं.
पेंटागन ने अमेरिका और रूस के रक्षा मंत्री के बीच फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि अपने रूसी समकक्ष सर्गेय शोयगू से फोन पर अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने यूक्रेन में रूसी मानवीय काफिले के बारे में ‘स्पष्टीकरण देने का अनुरोध’ किया.
पेंटागन ने कहा, ‘‘शोयगू ने इस बात की गारंटी दी कि मानवीय काफिले में रूसी सेना का कोई कर्मी शामिल नहीं है और ना ही काफिले का उद्देश्य यूक्रेन में और अधिक हस्तक्षेप करने का है.’’ बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने यह कहा है कि सामान का वितरण रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के तहत किया जाएगा.’’
इसमें यह भी कहा गया कि शोयगू ने हेगल को आश्वासन दिया कि रूस यूक्रेन की शर्तों को मान रहा है. यूक्रेन में रूस की सशस्त्र सेना की टुकड़ी से जुड़ी ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि वह इन ख़बरों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहा है.
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की प्रवक्ता केटलिन हेडन ने कहा, ‘‘हम अभी इन ख़बरों की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं हैं. हम जानकारी एकत्र करने के लिए काम करते हैं, और साथ ही यूक्रेन में रूसी और रूसी-समर्थित घुसपैठ पर एक बार फिर से चिंता जताते हैं.’’
हेडन ने कहा, ‘‘रूस को यूक्रेन की सरकार की अनुमति के बिना यूक्रेन के भीतर किसी भी बहाने से वाहन, लोग, या साजो-सामान भेजने का कोई अधिकार नहीं है.’’
हेडन ने एक बयान में कहा, ‘‘हाल के सप्ताहों में यूक्रेन को अस्थिर करने की कोशिश वाली रूसी गतिविधियों में जो वृद्धि हुई है, वह बेहद खतरनाक और भड़काउ है. इसमें अलगाववादी लड़ाकों को टैंक, सशस्त्र वाहन, तोपें और मल्टीपल रॉकेट लांचर उपलब्ध कराना तक शामिल है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘रूस नियमित रूप से रूसी क्षेत्र से यूक्रेन के भीतर गोलाबारी करता रहा है और रॉकेट दागता रहा है. वह यूक्रेनी ठिकानों पर वार करने के लिए मल्टीपल रॉकेट लांचर और सतह से हवा में मार सकने वाले मिसाइल तंत्र सीमा पार लाता रहा है.’’ उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस संकल्प की ओर इशार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस यूक्रेन में संघर्ष खत्म करने के लिए हर वह चीज करेगा, जो उसके हाथ में होगी.
पुतिन की इस बात के संदर्भ में हेडन ने कहा, ‘‘वे इसकी शुरूआत यूक्रेन के भीतर गोले दागना बंद करके, हथियारों की आपूर्ति रोक कर, अलगाववादियों को धन देने पर रोक लगाकर और सीमा को आतंकियों के लिए बंद करके कर सकते हैं.’’
Comments are closed.