संवाददाता,जमशेदपुर,14 अगस्त।
पुर्वीसिंहभूम जिला फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मेडिकल प्रतिष्ठानों में की नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन संयोजक धर्मेन्द्र सिंह ने उपायुक्त को पत्र सौंप कर मांग की है कि सभी सरकारी व गैरसरकारी मेडिकल संस्थाओं में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली की जाये।जिससे जनता को सही दवा और दवा के उपयोग के बारे में सही जानकारी मिल सके। फार्मासिस्ट से 10 से 12 घंटे काम लिया जा रहा है। उसे आठ घंटे काम कराने और न्युनतम वेतन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने ने अस्पतालों में जैविक कचड़े की निश्पादन की व्यवस्था कराने की भी मांग की है।
