पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप से टाटा मुख्य अस्पताल ने बिल का बकाया 18895 रुपये माफ़ किया। पोटका अंतर्गत निश्चितपुर निवासी ताप्ती दीक्षित की तबियत बिगड़ने पर शनिवार को परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया था। इलाज के क्रम में देर रात उनकी मृत्यु हो गई। वित्तीय संकट से जूझ रहे परिजनों ने अस्पताल का कुल बिल से बकाया 18895 रुपये चुका पाने में असामर्थ्यता ज़ाहिर किया। परिजनों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद का आग्रह किया। रविवार सुबह श्री षाड़ंगी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए टीएमएच प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए परिजनों के सहयोग का आग्रह किया। टीएमएच प्रबंधन ने पूर्व विधायक के हस्तक्षेप के बाद बकाया राशि को माफ़ करते हुए मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक ताप्ती दीक्षित के परिजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और टीएमएच अस्पताल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।
Comments are closed.