जमशेदपुर-प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में मुखियागण एवं जल सहिया के साथ बैठक

73
AD POST

प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में मुखियागण एवं जल सहिया के साथ बैठक

AD POST

मुसाबनी प्रखंड सभागार में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी श्री अजय कुनार रजक की अध्यक्षता में मुखिया एवं जल सहिया के साथ एक बैठक आहूत किया गया। बैठक में सभी जल सहिया एवं मुखियगण से शौचालय निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा शौचालय के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। लाभुकों को शौचालय का उपयोग करने एवं साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि खुले में शौच मुक्त ग्राम एवं पंचायत का निर्माण किया जा सके। इसके लिए पंचायतवार भ्रमण कार्यक्रम बनाया गया। एलओवी एवं बीएलएस के शेष उपयोगिता प्राप्ति पत्र जमा करने का निदेश सभी जल सहिया को दिया गया । सभी मुखियागण एवं जल सहिया को विशेष कर सबर बस्ती का भ्रमण करने को कहा गया तथा सबरों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु निदेशित किया गया। एनएलओवी शौचालय निर्माण कराने के लिए भी रणनिति बनाई गई। बैठक में सोशल मोबिलाइजर छोटराई हांसदा तथा अन्य उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More