

संवाददाता,जमशेदपुर,22 मई
जमशेदपुर के भुईयाडीह बस्ती मे बिजली की समस्या को लेकर बस्तीवासी उपायुक्त कार्यलय के समीप प्रर्दशन किया ।प्रर्दशन के उपरांत भुईयाडीह सयुक्त बस्तीविकास समिती के बैनक तले एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा गया ।बस्तीवासियो ने कहा कि भुईयाडीह मे बिजली की समस्या को लेकर इससे पहले बिजली विभाग के एसडीओ से लेकर महाप्रबंधक तक को पत्र दिया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है ।पिछले बार इल मामले में लिखित अश्वासान बस्तीवासियो को मिला था कि जल्द ही इसका समस्या का समाधान हो जाएगा।इस मामले में 10 सुत्री मांग पत्र भी सौपा गया बस्तीवासियो ने कहा कि इस मामले गंभीरता से बिजली विभाग नही लेती है तो बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार अंदोलन करेगा।इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी।
Comments are closed.