जमशेदपुऱ।
हिंदू सैनिकों द्वारा साकची गोल चक्कर में गलवान में शहीद हुए जवानों को 108 दीए प्रकाशित कर श्रद्धांजलि दी एवं चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया सभी हिंदू सैनिक आक्रोश में थे चीन के खिलाफ नारेबाजी एवं उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कसम तक खा ली
हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा अक्षय कोरा जी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।उन्होंने बताया चीन ने धोखेबाजी से हमारे जवानों को शहीद किया परंतु उसका जवाब हमारी सेना ने वीरों की तरह सामने से दिया चीन एक पीठ पर वार करने वाला कायर देश है और उसको भी पता है अगर वह सामने से भारत से लड़ेगा तो उसकी हार निश्चित है
भारत कभी युद्ध नहीं चाहता परंतु हां अगर कोई हमें शेरेगा तो भारत का हर एक छोटे से छोटा बच्चा भारत के सैनिकों के साथ खड़ा होकर चीन को बर्बाद कर देगा और हिंदू राष्ट्र सेना वि श्वास दिलाती है कि चीन की अर्थव्यवस्था को गिराने में एवं उसे उसकी औकात दिखाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
हम देश के वासी होने के नाते आंदोलन कर सकते हैं परंतु इसका फैसला हमारे झारखंड के लिए मुख्यमंत्री एवं देश के लिए प्रधानमंत्री जी एवं देश के जनप्रतिनिधि जिनको जनता ने वोट देकर कुर्सी पर बैठाया है अब हम देखेंगे वह भारतीय सेना एवं भारत के लिए चीन से आ रहे समान पर अभी 200 सौ प्रतिशत टैक्स बढ़ा देना चाहिए जिससे हिंदुस्तान समान सस्ता हो जाए वो चाइना का समान महंगा ऐसे भी चाइना की क्वालिटी बहुत घटिया रहती है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से,अक्षय कोड़ा जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष),मयंक अंजनी जी (राष्ट्रीय महाचिव), शक्ति सिंह , चाणक्य जी(जिला मिडिया प्रभारी), एवं जमशेदपुर महानगर के सभी हिन्दू सैनिक उपस्थित रहे
Comments are closed.