जमशेदपुर -पूराने मकान के मरम्मत के दौरान सिढी गिरा , मजदूर की मौत
जमशेदपुर।
जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित पटनहिया मोहल्ला में शनिवार की सुबह मकान की मरम्मत के समय शऱीर पर सीढी गिर जाने से एक मजदुर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला 27वर्षिय आरिफ के रुप में की गई है। वही घटना की सूचना की स्थानिय लोगो ने जुगसलाई थाना को दी। वही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर काफी मुश्किल से शव को उतारा गया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। वही मजदुर की मौत की सुचना पर परिजन सहित काफी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंचे। और मुआवजा की मांग कर रहे है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश मे जूट गए है।
बताया जाता है कि पुराना मकान को तोड़ा जा रहा था। उसी वक्त सीढी गिर गया। जिससे मजदुर की दबने से दर्दनाक मौत हो गई है।
Comments are closed.