जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शनिवार 20 जून को एमजीएम सरकारी हॉस्पिटल में कन्या भु्रण संरक्षण अभियान के तहत नवजात कन्या की लगभग 21 माताओं को बेबी किट, फल तथा बिस्कुट देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह एहसास दिलाया गया कि बेटी बेटों से कम नहीं, बल्कि उन्हें गर्व महसूस होना चाहिए कि उन्होंने एक कन्या को जन्म दिया है। इस अभियान के तहत शाखा द्वारा समाज में यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा हैं कि बेटी अभिशाप नहीं वरदान है। यह कार्यक्रम अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में सचिव उषा चैधरी, प्रांतीय संयोजिका बबिता रिंगसिया के योगदान से संपन्न हुआ
Comments are closed.