जमशेदपुर -चीन को अब सबक सिखाने की जरूरत है : इंदरजीत

128
AD POST

जमशेदपुर। तखत श्री हरिमंदिर साहिब पटना प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चीन को कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है। वह धोखेबाज है और अपने धोखा देने की प्रवृत्ति से बाज नहीं आ रहा है। चीन भ्रम में है कि भारत कमजोर है। लेकिन उसका भ्रम 1967 में ही भारत तोड़ चुका है। आप अगर आमने सामने की लड़ाई हुई तो अनुसार चीन को ही उठाना पड़ेगा।
इंदरजीत सिंह साकची में झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड द्वारा शहीद सैनिकों के सम्मान में आयोजित शोक सभा को संबोधित कर रहे थे।
इंदरजीत सिंह एवं अमरप्रीत सिंह काले जी ने सभी से चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की। इसके साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला, कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर सिंह सोनी, महासचिव अमरजीत सिंह भ्रम्ररा कुलविंदर सिंह पन्नू ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह चीन से हुए सारे करार को रद्द करें और चीन के साथ पूरी तरह से संबंध तोड़े।
मोमबत्ती जलाकर तथा दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जोगिंदर सिंह, राजेंद्र सिंह सीमा जी बलजीत सिंह दीदार सिंह कुलदीप सिंह कुलदीप सिंह मोती कुलवंत सिंह पहलवान जसपाल सिंह जसवंत सिंह पूमा सरबजीत सिंह, गुरमीत सिंह, रघुवीर सिंह, बलबीर सिंह सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, ज्योतींद्र सिंह, जसपाल सिंह आदि शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More