जमशेदपुर -11 बैंको के सहयोग से एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन को प्रदान की गई प्रोत्साहन राशि
कुल 21 लोगो के बीच 90 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर वितरित किया गया
जमशेदपुर।
कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सैंपल कलेक्शन से लेकर उनकी जांच में पिछले 3 माह से लगातार मेहनत कर रहे एमजीएम कॉलेज के लैब टेक्नीशियन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य, एलडीएम द्वारा संयुक्त रुप से 90 हजार प्रोत्साहन राशि का वितरण 21 लोगों के बीच में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं ने विषम परिस्थितियों में समर्पण भाव से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अब तक ये लैब टेक्नीशियन लगन और मेहनत से कार्य किए है आगे भी इसी तरह कार्य करे। उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
11 बैंकों ने इस प्रोत्साहन राशि में अपना अंश दिया। जिन बैंको ने प्रोत्साहन राशि में अपना अंशदान किया उनमें बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और बंधन बैंक शामिल हैं। उपरोक्त बैंकों द्वारा ₹90000 प्रोत्साहन राशि के तौर पर उपायुक्त एवं एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से एमजीएम कॉलेज के प्रयोगशाला सहायकों के बीच वितरित किए गए।
Comments are closed.