जमशेदपुर। एआईडीएसओ छात्र संगठन की कोल्हान विश्वविद्यालय कमिटी की ओर से कोल्हान विश्विद्यालय के नए कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा का स्वागत किया गया तथा विश्वविद्यालय से जुड़े परीक्षा संबंधित एवम विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को कुलपति महोदय के पास रखा गया। कुलपति महोदय सभी विषय को गंभीरता से लेते हुए छात्र हित में काम करने का आश्वासन दिए और कहे कि…..
1. परीक्षा संबंधित बातों पर छात्रो एवम छात्र प्रतिनिधियों को शामिल करेंगे।
2. परीक्षा न होने की स्थिति में परीक्षा शुल्क माफ करेंगे। सभी छात्रों के एक सेमेस्टर का फीस माफ करने पर विचार करेंगे।
3. सभी शिक्षकों एवम कर्मचारियों का बकाया मानदेय की समस्या का जल्द ही निवारण करेंगे।
एवं यह भी आश्वासन दिया कि सभी कॉलेजों का शैक्षणिक माहौल में सुधार लाएंगे साथ ही उपर्युक्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बहाली करने की कोशिश करेंगे और कॉलेज का माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे !
प्रतिनिधिमंडल में कोल्हान विश्वविद्यालय कमिटी के प्रभारी सह प्रदेश कोषाध्यक्ष सोहन महतो एवं पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव युधिष्ठिर कुमार, सरायकेला जिला सचिव विशेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष विशाल बर्मन, उपाध्यक्ष शिव नाथ महतो, एमपी सिंह सरदार, आदि उपस्थित थे !
Comments are closed.